– कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को संबोधन के साथ ही लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। 03 फरवरी को पौड़ी के कंडोलिया मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाये जायेंगे। स्टॉल के माध्यम से आमजनमानस को लाभ/ऋण, सब्सिडी, आवास अनुदान डीबीटी, कृषि यंत्र आदि की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा जनता को संबोधन करने के साथ ही विभिन्न स्वरोजगारों से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने आमजनमानस को कंडोलिया मैदान में आयोजित होने वाले ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।