उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित 222 पदों पर निकाली भर्ती

 – ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

देहरादून। उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन ऑफिसर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा आज यानी बुधवार, 31 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन (सं. A-5/DR/ S.I. /E-5/2023-24) के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अभ्‍यर्थी किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और  प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 वर्ष की सेवा कर चुके और एनसीसी का कम से कम बी सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

शारीरिक योग्यता  में अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 167.7 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए। सीने की माप पुरुष उम्मीदवारों के लिए 78.8 सेमी और महिलाओं के लिए कम से कम 83.8 सेमी है। सीने में न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव जरूरी है। उत्तराखंड के मूल निवासी, आरक्षित वर्गों और पर्वतीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा और न्यूनतम शारीरिक मानदंडों (नॉर्म्स) में छूट दी जाएगी।  उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष से बीच होना चाहिए। शारीरिक माप परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सलेक्‍शन का माध्‍यम होगा।

लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और गणितीय क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के लिए परीक्षा में सामान्य विज्ञान और मात्रात्मक योग्यता से सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद दौड़, उठक-बैठक, हाई जंप, सिप अप्स के जरिए उम्मीदवारों का परीक्षण किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • एप्लाई नाउ पर क्लिक करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें।
  • इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • जरूरी डिटेल्स भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!