कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल के पास गहड़ मोड़ पर एक वेगनार कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 की मदद से राजकीय बेस अस्पताल भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुमखाल चौकी पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई की एक कार अनियंत्रित होकर गहड मोड़ पर खाई में गिर गई है। सूचना पर चौकी /थाना से पुलिस बलआपदा एवं बचाव उपकरण के मौके पर पहुंचे एवं एसडीआरएफ को सूचना दी गई कार सड़क से खाई मे लगभग 200 मीटर नीचे गिरी हुई थी
वाहन संख्या -DL3CBU 3488 वैगनार
घायल व्यक्तियों का नाम-
1-विनोद शर्मा पुत्र शक्तिलाल निवासी सी 28 राम पानी लोनी गाजियाबाद उम्र 53
(चालक)
2-दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 50
3-अवतार सिंह पुत्र कृपाल सिंह रावत निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 42