यातायात पुलिस ने शहर में निकाली रैली, लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

– 34 वें सड़क सुरक्षा माह का किया गया शुभारम्भ

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आमजन को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से दिनांक 15 जनवरी 14 फरवरी 2024 तक आयोजित 34 वां सड़क सुरक्षा माह यातायात सुरक्षा रैली के साथ शुरू हो गया।

सोमवार शाम को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। यातायात निरीक्षक श्री शिव कुमार सिंह  के नेतृत्व मे यातायात पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार शहर में एक यातायात रैली के माध्यम से रैली को हरी झंडी दिखाते हुए आम जनमानस व चालकों को यातायात नियमों  के प्रति जागरूक किया।

यातायात निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने  टैक्सी स्टैण्ड,  लाल बत्ती में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनसे यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान दिनाँक 15.01.24 से दिनाँक 14.02.24 तक यातायात निदेशालय के आदेशानुसार प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा माह के चार्ट के अनुसार वाहन चालकों, छात्रो व पब्लिक को विभिन्न माध्यमों के द्वारा यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं, ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ यातायात से सम्बन्धित अन्य जानकारी भी प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!