नवयुग की छात्रा कशिश नेगी एनडीए नेवल अकादमी में चयनित

 

विद्यालय के संस्थापक और प्रधानाचार्य ने सम्मानित कर दी शुभकामनाएं

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल की छात्रा कशिश नेगी एनडीए परीक्षा व एसएसबी साक्षात्कार पास कर कोटद्वार क्षेत्र का नाम रोशन किया। कशिश का चयन भारतीय नेवी में कमीशन ऑफिसर (सब-लेफिटनेंट) के रूप में हुआ है। कशिश अब आईएनए एझिमाला केरल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने कशिश नेगी को बधाई देते हुए विद्यालय के अन्य सभी छात्र छात्राओं को स्वयं के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कशिश की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व कर्मचारी प्रसन्नता के साथ गर्व महसूस कर रहे हैं। नवयुग विद्यालय हमेशा से ही बालिका शिक्षा व बालिका खेल आयोजनों के लिए कोटद्वार क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है।

कशिश ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षकों को दिया। गौरवान्वित कशिश के पिता कुलदीप नेगी ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष कशिश के भाई करन नेगी का भी एनडीए के तहत सेन्य अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। करन नेगी ने भी अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई नवयुग स्कूल से ही पास की है।

विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने कशिश को शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि कशिश व करन दोनों भाई बहन ने एनडीए ने चयनित होकर मिशाल पेश की है।  विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका प्रतिमा व संतोष ध्यानी ने बताया कि कशिश विधालय की होनहार छात्रा रही है। पढ़ाई में अव्वल रहने रहने कशिश विद्यालय की हेड गर्ल व बालिका वॉलीबाल टीम की कप्तान रहीं हैं। पढ़ाई, खेल व कई गतिविधियों में आगे रहने वाली कशिश ने विद्यालय व कोटद्वार क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!