उदघाटन मैच में कण्व नगरी कोटद्वार यूनाइटेड ने अरे वाह नोएडा तुम की हराया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार में आयोजित 70 वां गढ़वाल कप राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हो गया। रविवार को स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय शशिधर भट्ट के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उदघाटन समारोह में महर्षि विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गान और गढ़वाली लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हें मुन्हें योग साधकों ने अपनी योग की प्रस्तुति से दर्शकों को मन मोहा। विधायक दिलीप रावत ने 70वें आयोजन के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से खिलाडि़यों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसके बाद उन्होंने उदघाटन मैच के खिलाडि़यों को परिचिय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला मैच अरे वाह नोयडा और कण्व नगरी कोटद्वार यूनाइटेड के टीम के बीच हुआ। पहले हाफ में कोटद्वार के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल मारकर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में पिनाल्टी शूट में कोटद्वार ने एक और गोल मारकर 3 0 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच दून सिटी एफसी और कॉब्रेट एफसी के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों द्वारा एक एक गोल मारने पर मैच बराबरी पर रहा। आयोजन समिति ने बताया कि सोमवार को मैच अरे वाह नोयडा और न्यू दरबार टिहरी और दूसरा मैच पौड़ी पेंथर और कॉब्रेट एफसी के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार भट्ट, श्री सिद्ध बली मंदिर समिति के अध्यक्ष डाक्टर जेपी ध्यानी, प्राचार्य डीएस नेगी, मनीष भट्ट, सुनील रावत, गोपाल जसोला, लेफ्टीनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल, अतुल भट्ट, अनिल भट्ट आदि मौजूद रहे। खेल का आंखों देखा हाल सुरीदीप गुसांई ने सुनाया।