डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में हुआ इंटरेैक्ट क्लब का गठन 

 

कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से समारोह पूर्वक इंटरेैक्ट क्लब की स्थापना की गई।

मंगलवार को डीएवी के प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया ने मुख्य अतिथि एएसपी जया बलूनी  एवं रोटरी क्लब सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  जया बलूनी (ए एस पी कोटद्वार ) ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरु वचन सिंह , ज्योति स्वरूप उपाध्याय (इंटरेैक्ट चेयरमैन), वाई पी गिरला (क्लब ट्रेनर), विजय माहेश्वरी(चार्टर मेंबर ), डीपी  सिंह ( क्लब सेक्रेटरी), प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्रों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।

तत्पश्चात रोटरी क्लब के अध्यक्ष  गुरु वचन सिंह ने अपने अनुभव और पिछले कुछ वर्षों में इंटरेैस्ट क्लब की उपलब्धियों को साझा किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं में से इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों को चयनित किया गया। जिसमें दिशा गौड को अध्यक्ष , प्रतिष्ठा बिष्ट को उपाध्यक्ष , मृदुल बमेटा को कोषाध्यक्ष , आदित्य ध्यानी  को सचिव , ओजस रावत को संयुक्त सचिव सहित कुल 24 सदस्यों का चयन किया गया। चयनित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि  जया बलूनी द्वारा इंटरेैक्ट क्लब बैज पहनाया गया। नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों ने गर्व और प्रतिबद्धता के साथ निस्वार्थ सेवा भाव और एकता में काम करने की शपथ ली।

मुख्य अतिथि  जया बलूनी जी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उपस्थित सभी छात्रों को नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया ने मुख्य अतिथि  जया बलूनी को स्मृति चिन्ह व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षित पेंटिंग भेंट की। समारोह का समापन मीनाक्षी भाटिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। मंच संचालन  सारिका रावत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *