अपने छात्र डॉ. धन सिंह रावत को घर पर देख गदगद हुए रतूड़ी गुरुजी

40 साल बाद वे अपने अध्यापक श्री सचिदानंद रतूड़ी जी से मिलने उनके पदमपुर कोटद्वार स्तिथ आवास पर पहुँचे स्वस्थ और उच्च शिक्षा मंत्री

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए शिक्षा के बाद राजनीति में सफल होने के बाद उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने गुरुजी को याद किया। 40 साल बाद वे अपने अध्यापक श्री सचिदानंद रतूड़ी जी से मिलने उनके पदमपुर कोटद्वार स्तिथ आवास पर पहुँचे।  शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत अपने विद्यार्थी को घर पर देख गुरुजी गदगद हो गए। मंत्री ने आते ही गुरुजी के चरण स्पर्श किए। उसके बाद अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। और करीब एक घंटे तक गुरुजी सच्चिदानंद रतूड़ी जी से कुशल क्षेम पूछते हुए उनका और परिवार का हाल जाना। उन्होंने विद्यालय की यादों को ताजा किया। गुरु शिष्य के बीच इन पलों को देखकर परिवार और साथ में आए लोग भाउक हो गए। अंत में हर समय मदद का भरोसा देकर मंत्री चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *