राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में एल्मिको कानपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया उपकरण चिन्हाकन शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
सतपुली। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में एल्मिको कानपुर के सौजन्य से उपकरण चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड द्वारीखाल, जयहरीखाल, पोखडा, कल्जीखाल व एकेश्वर के दिव्यांग बच्चों ने उपकरण के लिए चिन्हाकन कराया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में समाज-कल्याण अधिकारी एकेश्वर व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिव्यांग छात्र छात्राओं की उपकरण के लिए जांच की। इस अवसर पर 26 बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रीना रावत, डायट चड़ीगांव से भारत भूषण परमार, समन्वयक मानवी कोटनाला, नीरज पथिक, जय सिंह बिष्ट, नरेंद्र चौहान, संजय डोबरियाल, संगीता बिष्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया।