तीन शराब बेचने और एक को होटल में शराब पिलाने पर हुई कार्रवाई
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार नशा तस्करों को 04 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवर ने बताया कि कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दौराने चैकिंग 03 व्यक्तियों क्रमशः शिव संतोष, मनोज सिंह व प्रदीप कुमार को अवैध शराब तस्करी करने पर व भरत सिंह को अपने होटल में शराब पिलाने पर इनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।