महिला की शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने की कारवाई
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से भूमि को बेचने के मामेले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेश मिलने के बाद दोनों को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल कोटद्वार रमेश तनवर ने बताया कि 29.04.2024 को कोटद्वार निवासी लीला देवी ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि मकबूल व दुर्गा देवी नाम के व्यक्तियों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से उसकी भूमि को बेच दिया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली में संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मकूबल अहमद उर्फ भुट्टो निवासी- गंगादत्त जोशी मार्ग कोटद्वार और दुर्गा देवी, निवासी-गिवईस्रोत कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार , अपर उपनिरीक्षक मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी अनुज, आरक्षी सतीश , महिला आरक्षी नेहा रावत शामिल रहे।