कुछ लोगों ने जान बचाने के लगाई दौड़, कुछ वाहनों में दुबके रहे। वाहनों के थमें पहिए
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच लालपुल के पास अचानक लैंसडॉन वन प्रभाग के जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी धमक गया। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग वाहनों के अंदर दुबके रहे तो कुछ ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी। जब तक हाथी जंगल में नही गया तब तक लोगों की सांसें अटकी रही। दिन में कई बार वाहनों के पहिए थमे रहे।
सूचना मिलते ही दुगड्डा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हवाई फायर और पटाखे फोड़कर हाथी को बमुश्किल जंगल की ओर खदेड़ा। रेंज अधिकारी उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि टस्कर कई बार हाईवे पर धमक गया था। वन कर्मियों ने उसे जंगल में भेजा। किसी राहगीर के हताहत होने की सूचना नहीं है।