राष्ट्रीय युवा दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में राष्ट्रीय युवा दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गई। कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन की योजनानुसार शीतकालीन अवकाश में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में ऑनलाइन माध्यम से युवा प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई । जिसमें जूनियर वर्ग मे अष्टम की खुशी बिष्ट ने प्रथम , कक्षा षष्ठ के अक्षिव रावत एवं अष्टम की समीक्षा नेगी ने द्वितीय तथा षष्ठ की गरिमा नेगी और सप्तम के सूर्यांश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में कक्षा एकादश की प्रीसा अग्रवाल ने प्रथम कक्षा दशम ब की तनवी प्रजापति ने द्वितीय एवं कक्षा एकादश ब की कुमकुम रावत और दशम की सोनाक्षी नेगी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसके साथ ही विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निबंध में स्वयंसेवी कुमकुम रावत ने प्रथम ओर वंश सुंदरियाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एकादश की गुंजन ने प्रथम, कक्षा द्वादश की अदिति ध्यानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती जी द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिन भी छात्राछात्राओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया उन्हें विद्यालय के कार्य दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।