
शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का साथ दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, विद्यालय अध्यक्ष राजेंद्र जखमोला, उपाध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा, संरक्षक राधेश्याम शर्मा, पूर्व आचार्य सतीश देवरानी, कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पर्चन कर किया।तत्पश्चात मंच संचालक आचार्य रोहित बलोदी ने विगत सात दिवस की 50 स्वयंसेवियों के समस्त क्रियाकलापों का सारांश रूपी आख्या वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्मानित अतिथियों एवं अभिभावकों के मध्य रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपने ध्येय वाक्य “मै नहीं किन्तु आप” संकल्प के साथ कार्य करता है।

गढ़वाल समन्वयक ने इस शिविर में आए हुए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के ए बी ओर सी प्रमाण पत्र प्रतियोगी परीक्षाओं में बोनस अंकों के रूप में दिया जाता है। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अंत में शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया।

जिसमें सर्वश्रेष्ठ दलनायक/दलनायिका के रूप में व्योम लखेड़ा बहिन कुमकुम रावत, सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान स्वयंसेवी भैया आशीष रावत, नैतिक बिष्ट और बहिन दिशा, गुंजन, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाकार स्वयंसेवी भैया मोहित पंत, सुमित गोसाई, कृष, बहिन तनु गोसाई दीप्ति,रितिका, सर्वश्रेष्ठ सहयोगी स्वयंसेवी भैया अनुराग अखिल दिव्यांशु अविकल आशीष अभिनय नवीन अखिल, बहिन आयुषी, श्रुति, प्रीसा,अदिति, नैना, सर्वश्रेष्ठ फेमस ग्रुप भैया शुभम उज्जवल शैलेंद्र विशु आर्यन आकाश आदर्श, सर्वश्रेष्ठ शांतिप्रिय स्वयंसेवी भैया वंश ऋतिक निपेंद्र अमन आदित्य हरजीत, बहिन अनुषा शिवानी अंशिका निहारिका प्रियंका तनु प्रियांशी वंदना रही। कार्यक्रम के अंत में समस्त अभिभावकों एवं सम्मानित अधिकारियों ने सहभोज कर कार्यक्रम को समाप्त किया।