घर्या कुटुम्‍बदरी सेवा समिति के श्रवण खंतवाल बने अध्‍यक्ष

कोटद्वार में आयोजित बैठक में किया गया नई कार्यकारिणी का गठन

सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। घर्या कुटुम्‍बदरी सेवा समिति ग्राम कठवाड़ा मल्‍ला बदलपुर की पहली बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्‍मति से जयहरीखाल ब्‍लॉक  प्रमुख रणवीर सिंह सजवाण, दीनबंधु बलोधी और अखिलेश नेगी
(पम्‍मी भाई ) को संस्‍था का संरक्षक घोषित किया गया।

देवी रोड कोटद्वार स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्रवण खंतवाल को अध्‍यक्ष, बलवंत सिंह बिष्‍ट को सचिव, दिवाकर ध्‍यानी को स‍हसचिव, हीरेंद्र खंतवाल को उपाध्‍यक्ष, रोशनी ध्‍यानी को कोषाध्‍यक्ष और रोशन सिंह नेगी को मीडिया प्रभारी चुना गया।


नव निर्वाचित अध्‍यक्ष श्रवण खंतवाल ने समिति के सदस्‍यों का अभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि संगठन और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके लिए आला अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।
उन्‍होंने समिति के पदाधिकारियों से समिति और क्षेत्र के विकास के लिए उनका सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर संजू रावत, शर्मिला नेगी, अनीता उपाध्‍याय, भारत सिंह, यशोदा थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *