सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बाल भारती स्कूल की एनएसएस इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 18 से 24 दिसंबर तक विमल कुंदन सेवाग्राम संस्थान,पदमपुर मोटाढाक में आयोजित शिवर में स्वयंसेवियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति उत्तराखंड, स्वच्छ भारत अभियान, कैशलेस, रक्तदान एवं अंगदान जैसी जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या बाल भारती स्कूल श्रीमती हिमानी रावत जी थे। उनके द्वारा समापन समारोह की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के स्वागत हेतु एनएसएस स्वयंसेवियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य जागरूकता कार्यक्रमों दायित्व की जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री रविंद्र भारद्वाज एवं मुकेश सिंह भंडारी एवं वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी श्री सतीश मौर्य सौरव रावत जी उपस्थित थे।