नन्हे- मुन्नों ने पंजाबी, गढ़वाली नृत्य, एरोबिक्स, ड्रिल विद रिंग, डंबल्स ,जंगल थीम,जुम्बा की शानदार प्रस्तुति दी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस ‘उत्सव’ शीर्षक के साथ बड़े धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया । छात्र छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने मुख्य अतिथि अंबरीश त्रिपाठी (जनरल मैनेजर बी ई एल कोटद्वार) का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अंबरीश त्रिपाठी , प्रधानाचार्य नितिन भाटिया व पर्यवेक्षिका सारिका रावत द्वारा गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया।इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

सर्वप्रथम कक्षा नर्सरी से आठवीं के नन्हे- मुन्नों के द्वारा पंजाबी व गढ़वाली नृत्य, एरोबिक्स, ड्रिल विद रिंग, डंबल्स ,जंगल थीम,जुम्बा आदि की शानदार प्रस्तुति से प्रतियोगिता का आगाज किया गया। सर्वप्रथम सदनवार सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री शिल्पा रावत व आरुष शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए शिवालिक व अरावली सदन को प्रथम व द्वितीय घोषित किया।
खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए बेबी क्रोलिंग,माउस रेस,रन विद कोन एंड बाँल, फ्रोग ,क्रोकोडाइल रेस, अब्सटेकल रेस, क्रेब रेस,थ्री लेग्ड रेस, 50,100 व 200 मीटर रेस, रिले आदि आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश व उत्साह से प्रतिभाग किया।

इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने विगत सत्र (2024-25) की विद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए ।
मुख्य अतिथि श्री अंबरीश त्रिपाठी जी ने आगंतुक अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें एवं उन्हें नैतिक मूल्यों को सीखनेे हेतु प्रेरित करें ।छात्रों को चाहिए कि वह हर 2 साल में अपनी कार्य पद्धति बदलें ताकि उनमें एक ही कौशल नहीं बल्कि विविध प्रकार की रुचियाँ विकसित हों।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किए।
मंच संचालन मीनाक्षी भाटिया एवं प्रतिभा रावत के द्वारा किया गया। अंत में सारिका रावत ने सभी आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।