डीएवी पब्लिक स्कूल और डेफोडिल ने जीते कबड्डी मैच

डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर आयोजित की गई अंतरविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर दो दिवसीय बालिका अंतरविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शहर के 19 विद्यालय की कबड्डी टीम ने प्रतिभाग किया ।
दूसरे दिन की कबड्डी खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के
प्रधानाचार्य नितिन भाटिया एवं पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने सभी टीम के प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया ।


अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के तहत सेमीफाइल का पहला मैच एस जी आर आर और एम के वी एन के बीच खेला गया जिसमें एस जी आर आर ने जीत हासिल की।बलूनी पब्लिक स्कूल और डीएवी के बीच खेले गए मैच में डीएवी की टीम विजयी रही।
वही अंडर 14 की कबड्डी सेमीफाइनल प्रतियोगिता के तहत एम के वी एन एवं डीएवी के बीच हुए मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल विजयी रही। वहीं डैफोडिल्स और बलूनी पब्लिक स्कूल की के बीच हुए मुकाबले में डैफोडिल्स की टीम ने विजय हासिल की।


अंडर19 कबड्डी का फाइनल मुकाबला एसजीआरआर और डीएवी के बीच खेला गया ।जिसमें 30-33 के अंतर से डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
वहीं अंडर 14 कबड्डी टीम प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल एव डैफोडिल्स के बीच खेला गया ।
जिसमें 22-25 के अंतर से डैफोडिल्स स्कूल की टीम ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम की।
अंडर 14 के अंतर्गत बेस्ट रेडर का अवार्ड कृतिका चौहान (डीएवी), बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड अतरीक्षा ( बलूनी पब्लिक स्कूल) एवं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब पावनी ( डेफोडिल्स )ने अपने नाम किया।
अंडर-19 के तहत बेस्ट रेडर का अवार्ड नेहा (डीएवी) एवं डिफेंडर का अवार्ड जिया (एस जी आर आर ) व प्लेयर आफ द टूर्नामेंट नेहा (डीएवी) ने अपने नाम किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने विजयी टीम को बधाई दी और ट्रॉफी प्रदान
करते हुए कहा कि कबड्डी चिरकाल विद्यमान खेल है। कबड्डी स्फूर्ति प्रदान करता है। इससे खिलाड़ियों के बीच टीम भावना विकसित होती है। इसलिए बच्चों को आउटडोर गेम में भी अभिरुचि लेनी चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके । उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का आंँखों देखा हाल सिद्धार्थ नैथानी, विधर्व धस्माना व आदित्य चौहान के द्वारा बताया गया। इस अवसर पर खेल शिक्षक अजय कुमार व्यास, सुश्री ऋतु त्यागी ,पवनीश चंदोला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *