मंदिर समिति ने त्रासदी में मृतकों को दी श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की सिद्धबली बाबा से की कामना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । श्री सिद्धबल मन्दिर प्रांगण में श्री सिद्धबली मन्दिर समिति के महंत दिलीप रावत जी की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आहुत की गई। जिसमें विगत 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी पर समिति द्वारा गहरा दुःख प्रकट करते हुए श्री सिद्धबली बाबा से त्रासदी के दुर्घटनाग्रस्तों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए, घायलों की कुशलता के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही श्री सिद्धबली बाबा से यह भी प्रार्थना की गई कि, भविष्य में दोबारा इस प्रकार की कोई हृदय विदारक घटना घटित ना हो।
बैठक में श्री सिद्धबली मन्दिर समिति की कार्यकारिणी द्वारा धराली त्रासदी के पीड़ितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 2 लाख रूपये सहायता स्वरूप देने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसकी सराहना करते हुए समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। इसके बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जेपी ध्यानी के नेतृत्व में मंदिर समिति के सदस्यों में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपए का चेक भेंट किया।
बैठक में श्री सिद्धबली मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद ध्यानी, उपाध्यक्ष हरीश घिल्डियाल, सचिव शिव प्रसाद पोखरियाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ भण्डारी, रवीन्द्र नेगी, विजयानन्द पोखरियाल, गिरीश कोठियाल, मनोहर भण्डारी, विवके अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी, संदीप चौधरी, सुनील गोयल, उमेश त्रिपाठी, शरतचन्द्र गुप्ता, दिनेश रावत, रवीन्द्र जजेड़ी, चन्द्रमोहन सिंह रावत, प्रमोद रावत, ओम प्रकाश तिवाड़ी, चन्द्रमोहन बलूनी आदि उपस्थित रहे।