प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वेदांश, सार्थक अभिषेक ने बाजी मारी

डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की जन्म स्मृति में आयोजित किया गया विज्ञान सप्ताह

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की जन्म स्मृति में आयोजित विज्ञान सप्ताह के अंतिम दिवस पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं विज्ञान मॉडल का कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला विज्ञान प्रमुख आचार्य राहुल भाटिया एवं संगीता रावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, विज्ञान मॉडल पर कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बाल वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम के वेदांश ने प्रथम कक्षा अष्टम के रेयांश ने द्वितीय एवं कक्षा षष्ठ की आराध्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के सार्थक ने प्रथम इशांत ने द्वितीय एवं हिमांशु ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग की प्रतियोगिता में अभिषेक आदर्श ने प्रथम , अपर्णा ने द्वितीय एवं मोहित नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में वर्किंग एवं नॉन वर्किंग दोनों प्रकार के मॉडलों को छात्र छात्रों ने प्रदर्शित किया जिसमें बाल वर्ग में कक्षा षष्ठ की आराध्य बिष्ट एवं आराध्य भदौरिया ने प्रथम, सप्तम के केशव एवं हर्षित ने द्वितीय एवं सप्तम की अनुष्का एवं भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में कक्षा नवम की आरुषि एवं प्रियंका तथा अभय एवं आदित्य ने संयुक्त रूप से प्रथम , कक्षा दशम की नैंसी एवं वैष्णवी ने द्वितीय तथा कक्षा नवम की अनन्या एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग की प्रतियोगिता में एकादश की दीक्षिका एवं अदिति ने प्रथम, मोहित एवं हरजीत ने द्वितीय एवं द्वादश के प्रशांत एवं इशांत जदली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात आचार्य एवं आचार्या की देखरेख में समस्त विज्ञान मॉडलों की सहायत से छात्र छात्राओं ने कक्षा 06 से 12वीं तक कक्षा शिक्षण किया। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने छात्र छात्रों को विज्ञान में कियात्मक शोध एवं नवाचार अनुसंधान हेतु छात्र छात्रों को मार्गदर्शित किया। विज्ञान सप्ताह के समस्त सफल छात्र छात्राओं को 02 अगस्त को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर रोहित बलोदी, राकेश चमोली भूपेंद्र सिंह, शिवराम बडोला, राजन कुमार, मोहन सिंह, चंद्र प्रकाश, विनीता बिष्ट, नंदिनी नैथानी, प्रेरणा शर्मा प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *