जगमोहन सिंह रावत जी अब हमारे बीच नहीं रहे

अमर उजाला में अपने वाहनों की सेवा देने से कारोबार की थी शुरुआत

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। जीप टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने आज बृहस्पतिवार को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में अंतिम सांस ली। उनके ज्येष्ठ पुत्र अमरदीप रावत ने यह दुखद सूचना दी। बता दें कि स्वर्गीय जगमोहन सिंह रावत 80 के दशक से जीप टैक्सी के कारोबार से जुड़े है। उन्होंने प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र अमर उजाला में अपने वाहनों की सेवा देने से इस कारोबार की शुरुआत की थी, अखबार के लिए अपनी बेहतर सेवाओं के लिए उन्होंने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई थी। अपने मधुर व्यवहार से लोगों का दिल दिल जीतने वाले रावत जी के निधन पर सभी परिवहन संगठन, सामाजिक और राजनीति संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। सिद्धबली न्यूज परिवार स्वर्गीय जगमोहन सिंह रावतजी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!