सम्मान समारोह के साथ हुआ MKVN के समर कैम्प का समापन

अंतिम दिवस पर बच्चों ने स्विमिंग पूल मेंबकी मस्ती

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन ऐजुकेशन ग्रुप के दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में चल रहे 07 दिवसीय समर कैम्प का विधिवत समापन किया गया। जहाँ बच्चों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी बांटे गये। विद्यालय सभागार में संस्थापक श प्रकाश चन्द्र कोठारी जी की उपस्थिति में समर कैम्प के अंतिम दिवस पर विद्यालय के प्रषासनिक निदेशक विपिन जदली , प्रधानाध्यापिका  कविता रावत, उप प्रधानाचार्या  रेखा नेगी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया।

07 दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों एवं क्रियाकलापों के माध्यम से नई-नई विधाओं को सीखा। गुरू वंदना, गायत्री मंत्रोचारण आदि के उपरांत विद्यालय की ताईक्वांडो कोच द्वारा बच्चांे को अपनी सुरक्षा के लिए विभिन्न मार्षल आर्ट के विषय में सिखाया गया। वहीं नवनिर्मित तरण ताल में बच्चों ने पूल पार्टी का भी आनंद लिया, जिसमे बच्चों ने रंगबिरंगी पोषाक पहन कर गानांे पर जमकर मस्ती की। संगीत षिक्षिका द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाना सिखाया गया। नान फायर कुकिंग के माध्यम से बच्चों ने सीखा कि बिना गैस या ओवन के कैसे घर में रखे सामानों से पकवान तैयार किए जाते हैं। साइंस इज मैजिक ऐक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को घरेलू सामानों से साइंस की ट्रिक को बताया गया साथ ही बच्चों को भी उन ट्रिक को करने के लिए कहा गया। बच्चांे के लिए म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता को भी रखा गया जहां छोटे-2 बच्चों ने अपने संयम और स्फूर्ति से प्रतियोगिता अपने नाम की। म्युजिकल चेयर में क्रमषः रिषांत, अक्षत व निलिषा ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कल्चरल प्रोग्राम भी इस दौरान आयोजित हुए जिसमें पहले सरस्वती वंदना का पाठ किया गया तत्पष्च्ात डांस षो किया गया जहां नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया इसी क्रम में बच्चों ने इंडोर गेम्स में भी हाथ आजमाये। बच्चों को दुर्गापुरी क्षेत्र का विजिट करवाया गया, जहां बच्चों को बैंक के कर्मचारियों द्वारा ऐटीएम मषीन, बैंक से पैसे का लेन-देन और अन्य बैंकिंग की सूविधाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा बच्चों को स्टोन पेंटिंग, पेंटिंग विद फ्लावर, क्राफ्ट, के माध्यम से नई नई क्रिऐटिव चीजों को बनाना बताया गया। समापन दिवस पर इन 07 दिनों में करायी गई ऐक्टिविटी के माध्यम से बच्चों द्वारा बनाये गए विभिन्न माॅडलों की एक प्रर्दषनी रखी गई जहां अभिभावकों और षिक्षक-षिक्षिकाओं ने बच्चों द्वारा तैयार पेंटिंग, क्राफ्ट, फोटो फ्रेम आदि को सराहा। इसके उपरांत बच्चों के द्वारा बनाये गये पेपर बैग, खिलौने व अन्य सामान को बच्चों में ही आपस मे बांटा गया। जो एक स्मृति के रूप में उन्हें हमेषा याद रहेगा

समापन दिवस पर विद्यालय के निदेशक मयंक प्रकाष कोठारी ‘भारतीय’ जी ने बताया कि समर कैंप के इन 07 दिनों मे हुई एक्टिीविटी के माध्यम से बच्चे अपने षैक्षिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि कर पाएंगे साथ ही अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार पायेंगे। ये सभी गतिविधियाँ सीखने के उपरांत उन्हें अपने जीवन मे भी अपनाएंगे। आगे उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से नये-नये चीजों को सीखा तथा बच्चों के स्किल को विकसित करने में ये समर कैम्प बहुत मददगार साबित होगा।

कैंप में  पुष्पा केष्टवाल ज्योति कुलाश्री, नितिश कुमार,  राजेन्द्र कुमार, अषोक जखमोला, अनिल सैनी, ममता नेगी, पूनम कुकरेती, किरन, राहुल कुमार, अरूण असवाल, मीनाक्षी बढ़थ्वाल, शोभा रावत, स्वेता गोयल, रंजना, गीता, अंजली सकलानी, संगीता भट्ट, पूजा भारद्वाज,चिराग कुकरेती आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!