सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार का मेडिकल कॉलेजों पर बड़ा फैसला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड में बन रहे नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का संचालन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से इसे पूरी तरह प्राइवेट हाथों में दिए जाने की तैयारी है। इन कॉलेजों में डॉक्टर और कर्मचारी से लेकर उपकरण तक की व्यवस्थाएं भी प्राइवेट हेल्थ एजेंसी ही करेगी।
बताते चलें कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया अभी चल रही है , जबकि हर्रावाला कैंसर अस्पताल, हल्द्वानी में 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और हरिद्वार में जच्चा-बच्चा अस्पताल को निजी हाथों में देने को मंजूरी दी जा रही है। राज्य सरकार के प्लानिंग विभाग की ओर से इस संबंध में स्वीकृति दे दी गई है और जल्द ही प्रदेश सरकार टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर.राजेश कुमार ने बताया कि इन तीनों अस्पतालों को किसी बड़े हेल्थ ग्रुप को देने की प्लानिंग को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर भी इसी योजना पर आगे बढ़ा जा रहा है।