रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमराव नगर में आयोजित किया गया कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमराव नगर पदमपुर मोटाढाक में कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 27 मेधावी छात्र छात्राओं के माताओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील प्रभा सैनी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका राजकीय जूनियर हाई स्कूल झंडीचौड, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट व दयाल सिंह सैनी सेवानिवृत्त ट्रेजरीऑफिसर, विद्यालय के अध्यक्ष मोहनलाल मंमगाई और विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी जी द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बोर्ड परीक्षा 2023 के 27 मेधावी छात्र छात्राओं के माताओ को एक हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट जी ने कमला नेहरू पुरस्कार के शुभारंभ एवं उद्देश्यों के विषय पर विस्तृत जानकारी कहते हुए कहा कि यह पुरस्कार देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कमला नेहरू जी के सम्मान में उत्तराखंड विद्यालय परीक्षा परिषद के द्वारा 75% से अधिक अंक लाने वाले सर्वश्रेष्ठ भैया बहनों की माता को दिया जाता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निकट भविष्य में छात्र छात्राएं इससे प्रेरणा लेते हुए इस शुभ अवसर का और अधिक संख्या में लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।