रेडियो गढ़वाणी” fm 90.8 MHz. ने धूम धाम से मनाया अपना स्थापना दिवस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो गढ़वाणी” fm 90.8 MHz. ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जिसमें उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को “नागरिक सम्मान”, निस्वार्थ रूप से समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियों को “जागृति सम्मान” और छिपी हुई प्रतिभा के प्रोत्साहन हेतु “गढ़वाणी सम्मान” से सम्मानित किया गया।
प्रसारण के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर मालवीय उद्यान कोटदार में अभिनव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुरागी ब्रदर्स की दिव्यांग नेत्रहीन “अंजली अनुरागी” रही। पद्मभूषण एवं पद्मश्री डॉ. अनिल जोशी, पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। स्कॉलर्स एकेडमी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद दिव्यांग अनुरागी ब्रदर्स ने अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा।
इन लोगों को मिले सम्मान –
“नागरिक सम्मान”– डॉ. आशीष चौहान जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, स्थानांतरित पौड़ी जिले की पूर्व एसएसपी स्वेता चौबे, कोटद्वार बेस अस्पताल के डॉक्टर जगदीश चंद्र ध्यानी, और मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी अमरेंद्र चौधरी।
“जागृति सम्मान” – सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम सतपुली, समाजसेवी सत्य प्रकाश थपलियाल, चांद मौला बख्श, प्रणिता कंडवाल को निश्वर्थ उत्कृष्ट सेवा, रजनी अग्रवाल , सुनीता देवी, रंजना रावत, दिनेश कुकरेती, शर्मिला नेगी।
“गढ़वाणी सम्मान” – अनुरागी ब्रदर्स तीन नेत्रहीन भाई बहन लोककलाकार, सितार वादक हर्षित कुमार , कलाकार जगदीश प्रसाद , किशना बगोट, राजेश खुगशाल।
इस अवसर पर रेडियो गढ़वाणी के संस्थापक मनीष भट्ट, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, डॉ. पद्मेश बुड़ाकोटी, अनिल भट्ट समेत रेडियो के सभी कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रेणु कोटनाला ने किया।