बीरोंखाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंस्वाड़ा में शिक्षक के रूप में रहे तैनात
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विकास क्षेत्र बीरोंखाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंस्वाड़ा के शिक्षक महेशानंद भारती अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए।
उनकी वर्ष 1993 में प्राथमिक विद्यालय डबराल विकास क्षेत्र- रिखणीखाल में प्रथम नियुक्ति हुई। उन्होंने प्रा०वि० गुटेर्ता विकासखण्ड-रिखणीखाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसाणी (बीरोंखाल), संकुल समन्वयक के पद पर लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और अभिभावकों ने उनके कार्यकाल को याद किया और उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद लोगों ने बैंड बाजों के साथ उन्हें भाव भीनी विदाई दी।
इस अवसर पर प्रधानाधापक संजय जखमोला, बाबू राम , सहायक अध्यापक मनोज कुमार ध्यानी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।