राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित किया गया एक दिवसीय स्टेट लेवल सेमिनार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विज्ञान संकाय तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में छात्र छात्राओं हेतु इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी शीर्षक पर एक दिवसीय स्टेट लेवल सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करने से हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं क़ो विषय को समझते
हुए शिक्षा ग्रहण करने की बात कही, उन्होंने सभी से उद्देश्य परक शिक्षा को अपनाने पर जोर दिया। इसी क्रम में आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण जोशी ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर एम. डी. कुशवाहा ने स्वयं रचित कविता के माध्यम से स्पेक्ट्रोस्कोपी को सरल भाषा में समझाया। इसके उपरांत सेमिनार का प्रारम्भ डॉ अभिषेक गोयल के लेक्चर से हुआ जिसका शीर्षक इंट्रोडक्शन ऑफ़ आई आर स्पेक्ट्रोस्कोपी, डॉ डी. एस. चौहान ने मोड्स ऑफ़ वाइब्रेशन्स को विस्तार से समझाया, डॉ अनुज कुमार ने अपने लेक्चर से छात्र-छात्राओं को फाॅर्स कांस्टेट, फर्मी रिसोनेंस तथा ओवरटान्स को विस्तार से समझाया, डॉ रंजना सिंह ने आई आर स्पेक्ट्रोस्कोपी के एप्लीकेशन्स तथा इंटरप्राटेशन ऑफ़ आई अर स्पेक्टेरा के विषय में जानकारी दी, डॉ कविता रावत के द्वारा एफ टी आई आर स्पेक्ट्रोस्कोपी एप्लीकेशन ऑफ़ एफ टी आई आर स्पेक्ट्रोस्कोपी की विस्तार से जानकारी दी इसी क्रम में प्रोफेसर एम. डी. कुशवाहा ने प्लांट साइंस में स्पेक्ट्रोस्कोपी के उपयोग को विस्तार से समझाया l इसके उपरांत डॉ सुनीता नेगी ने स्पेक्टेरोफोटोमीटर का प्रशिक्षण दिया गया lकार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आदेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को वर्चुअल लैब के बारे में जानकारी दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस सेमिनार में विज्ञान संकय के प्राध्यापक डॉ सुरेश कुमार,डॉ नंदी गड़िया, डॉ. किशोर चौहान,डॉ स्मिता तिवारी, डॉ तृप्ति दीक्षित,डॉ कपिल देव थपलियाल,डॉ मोहन कुकरेती, डॉ मुकेश रावत डॉ सूर्य मोहन, डॉ अजय रावत , डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ. ज्ञानेश पाण्डेय, डॉ सुनैना शर्मा,डॉ. अंकिता, डॉ. विमल उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।