सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान करने के साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 125 छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा 03 नवम्बर 2023 को पांचवीं कक्षा से स्नातक कक्षाओं के लिए समूचे उत्तराखण्ड में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश के कर्णधार छात्र – छात्राओं को देश के गौरवशाली इतिहास , उसकी संस्कृति और परम्पराओं से रूबरू करवाकर उन्हें संस्कारित करके उन्हें राष्ट्रभक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सातवीं कक्षा के छात्र शिव सिंह रमोला ने जनपद स्तर की प्रवीणता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चन्द्र कैंथोला और नीरज रमोला को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छठवीं कक्षा के 08, सातवीं कक्षा के 16, आठवीं कक्षा के 15 , नवीं कक्षा के 16, दसवीं कक्षा के 14 , ग्यारहवीं कक्षा के 28 और बारहवीं कक्षा के 28 छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया गया।