साइबर ठग ने युवक को लालच देकर बैंक खाते से उड़ाए 2.24 लाख रुपए

 

बिट क्वाइन खरीद कर पैसे दोगुने करने का दिया था लालच

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बिट क्वाइन खरीदने के नाम पर एक साइबर ठग ने  कोटद्वार के एक युवक को पैसा डबल करने का लालच दिया और  उसके बैंक खाते से 2.24 लाख रुपए उड़ा दिए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को कोलकत्ता से दबोच लिया है। कोर्ट के आदेश पर ठग को पौड़ी जेल भेज दिया है।

कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 05.04.2024 को वादी वैभव मल्होत्रा, निवासी- पटेल मार्ग, कोटद्वार ने पुलिस को शिकायत प्रार्थना पत्र दिया।  जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम व इस्ट्रांग्राम पर बिट क्वाइन में पैसा डबल करने का लालच देकर यूपीआई के माध्यम से रु0 2 लाख 24 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गयी है। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर   अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने के बाद अभियुक्त के कोलकता पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। लेकिन अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने तथा मोबाइल व आईएमईआई नम्बर बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा अपनी कुशलता व पेशेवराना तरीके से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त श्री रिजवान अली (उम्र 46 वर्ष) , निवासी कोलकाता  को कोलकता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियोग में संलिप्त महिला शहजादी व नगमा खातून नि0- गार्डन रिच, कोलकता को 41 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस टीम में  उपनिरीक्षक  महेराजुद्दीन, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव , मुख्य आरक्षी  सन्तोष कुमार-C.I.U शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *