एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप में आयोजित की गई राखी मेकिंग प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन ऐजुकेषनल ग्रुप के विद्यालयों, एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवीरोड़ तथा एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में भाई बहन के प्रेम, विष्वास और रक्षा के वचन का पर्व रक्षाबंधन बडे़ ही सोहार्द पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस पर्व को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। भाई-बहनों के त्यौहार के इस पावन पर्व के उपलक्ष्य पर एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में आज राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक राखियों को बनाकर प्रर्दशित किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियाँ बनाकर ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम, भाइचारे और वन-पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। बच्चों ने भारत माता की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भी इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व की विषेष बधाई दी। प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी एवं विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी जी ने देश के सभी लोंगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की व छात्र-छात्राओं से अपने उद्धबोधन में कहा कि, प्राचीन काल से ही इस पर्व का विषेष महत्व रहा है, यह पर्व सिर्फ भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक है।

इसी असवर पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा-02 की प्रिया व आस्था ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा-01 की जानहवी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्राईमरी वर्ग में माँ शकुंतला सदन से परिधि ग्रुप ने प्रथम, महर्षि कण्व सदन से जतिन ग्रुप व राजा दुष्यंत सदन से आयुष नेगी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में महर्षि कण्व सदन से जिया ग्रुप ने प्रथम, राजा दुष्यंत सदन से अदिति गु्रप व सम्राट भरत सदन से आरोही गु्रप ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
देवीरोड़ स्थित एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में भी राखी मेकिंग प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राखियों के डिजाइन बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की स्कूल के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ द्वारा सराहना की गयी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन पर्व आत्मीयता और भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएंे आयोजित की गई जिसमें कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा-02 के विभुम, कक्षा-01 के शिवांग एवं वैदिक ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा-04 की गिरिशा व तीशा ने प्रथम व द्वितीय तथा कक्षा.-08 की सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में भी विभिन्न प्रकार की राखियों को बनाकर विद्यालय के बच्चों ने आपसी भाईचारे और प्रेम भाव का संदेश देने का प्रयास किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता रावत व उपप्रधानाचार्या रेखा नेगी ने बच्चों के द्वारा बनाई सुंदर सुंदर राखियों को बच्चों की क्राफ्ट मेकिंग का उत्कृष्ट कार्य बताया।
इस अवसर पर इस अवसर पर सोनम पंत कोठारी, ज्योति कुलाश्री, नितिश कुमार, पुष्पा केष्टवाल, मंजु असवाल, ममता नेगी, अतुल बडोला, पुष्कर कुमार, प्रदीप नेगी, सावित्री रावत, अनुप्रिया शर्मा, सुषमा नेगी, शांति रावत, प्रियंका रावत, शान्ति देवी, अंजू रावत, रंजना, पूजा, सुनीता, अनिल सैनी, अंजलि, गीता, स्वाति, आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।