कोटद्वार के विकास के लिए होंगे हर संभव प्रयास: ऋतु खंडूड़ी

पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ने अनिल बलूनी की जीत पर जताया हर्ष, बोलीं अब कण्व आश्रम को बनाया जायेगा राष्ट्रीय धरोहर

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के जितने से अब कोटद्वार के चहुंमुखी विकास की संभावना बढ़ गई है। कण्व आश्रम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने के अलावा सभी विकाश कार्यों को किया जाएगा। कहा कि कोटद्वार विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चेताया के विकास कार्यों की गुणवत्ता में कमी  पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाएगा।

शुक्रवार को लाल बत्ती चौक स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में गहराते पेयजल संकट के निदान के लिए अब शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत एडीबी द्वारा 325 करोड़ रुपए के लागत से पेयजल लाइनों को बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा । इसमें सभी नई लाइनों को बिछाया जाएगा। यह कार्य वार्ड नंबर 4 से वार्ड नंबर 26 तक किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । बताया कि पेयजल लाइन में पुराने और नए कनेक्सन निशुल्क जोड़े जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोटद्वार की ज्वलंत समस्याओं में से एक सीवर की समस्या के समाधान के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है। इसके तहत नमामि गंगे योजना के तहत कोटद्वार में 143 करोड़ के लागत से 21 एमएलडी का सीवरेज प्लांट का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस प्लांट से सीवर की समस्या का समाधान होगा । उन्होंने कहा कि सभी गली मोहल्ले में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़क बनाने का कार्य  लगातार जारी है । इसके अलावा बाढ़ सुरक्षा के लिए भी कार्य प्रारंभ किए गए हैं, बरसात आने से पहले सभी कार्यों को संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि मालनपुल , सुखरों और सिद्धबली पुल के पिलरों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है शीघ्र इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पनियाली गधेरे की अतिक्रमण को हटाने की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए शीघ्र अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर पनियली गदेरे को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा के कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय, मोटर नगर, मेडिकल कॉलेज, लालढांग चिलारखाल मोटर मार्ग के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल बहुगुणा समेत कोटद्वार के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!