किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने की तत्काल कारवाई
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने किशोरी को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 15.05.2024 को स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई । जिसमे उसने बताया कि एक युवक द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री (उम्र-16 वर्ष) को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है, जिस पर पीड़िता द्वारा परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल विभिन्न धाराओं समेत पोक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी कर आरोपी अंकित बाथम (उम्र- 20 वर्ष), निवासी-सोतियाना, मैनपुरी, जिला मैनपुरी उ0प्र0 को पुराना फायर स्टेशन कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम*
1. महिला उपनिरीक्षक रचना
2. मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव
3. आरक्षी सुरेश शाह