विद्यामंदिर उमरावनगर में आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर कोटद्वार में होली पर्व रंगोत्सव बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया। G चन्दन का तिलक व पुष्पार्चन करते हुए किया गया। ततपश्चात कक्षाश: छात्र छात्राओं ने अपने विचार ब्यक्त किये, व गीत प्रस्तुत किये, साथ ही आचार्य मुनीश द्वारा रँगों के पर्व होली की विशेषता के बारे में कहा कि, यह अनादिकाल से चले आ रहे, पर्व है जो कि, होलिका दहन से शुभारंभ होता है, यह पर्व दो दिन तक चलता है, इस त्यौहार के दिन अनेक पकवान बनते हैं और सभी मिलजुल कर आपसी प्रेम भाव से इस त्योहार को मनाते हैं । तदुपरांत आचार्य अशोक जी ने आज के दिन में विश्व जल दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, जल बहुत आवश्यक है जीवन के लिए, इस धरा में ब्याप्त प्रत्येक जीव के लिए पानी बहुत आवश्यक है, इसलिए हमें जल का संरक्षण करना चाहिए, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है, कार्यक्रम के अंत मे आचार्य गणेश जी कहा कि, इस त्योहार के दिन हमे प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करना चाहिए, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान कुंजबिहारी भट्ट जी ने कहा कि, इस त्योहार के दिन हम सभी को फूलों की होली खेलनी चाहिए, साथ प्रकृति प्रदत्त हर्बल रँगों का प्रयोग किया जाना चाहिए, क्योंकि अन्य प्रकार के रँगों से हमे त्वचा से सम्बंधित दुष्परिणाम हो सकते है, इसलिए सदैव हर्बल रँगों का प्रयोग करना चाहिए । अंत में सभी भैय्या-बहिनों द्वारा सामुहिक रूप से फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर शिक्षक मधुबाला ,चंद्रकांत ,राजेश ,सुमन , अनूप ,मुनीश , इंद्रमणि ,अंजलि ,अभिलाषा आदि उपस्थित रहे
होली की मंगलमय कामनायें🌹🌹