ब्लैकबेल्ट टेस्ट में हुई पास, MKVN की छात्रा है माही
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा-9वीं की छात्रा माही कण्वनगरी-कोटद्वार की पहली सर्टिफाइड ब्लैकबेल्ट खिलाड़ी बन गई है। जिला बिजनौर स्थित नजीबाबाद ताईक्वांडो एकेडमी में हुऐ ब्लैकबेल्ट टेस्ट को जीतकर माही ने ब्लैकबेल्ट हाँसिल की है।
इस अवसर पर माही के माता पिता नीलम देवी व मुकेश सिंह ने माही के ब्लैकबैल्ट खिलाड़ी बननें पर विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया एवं साथ ही ताईक्वांडों की कोच सुलभा को भी शुभकामनाएं दी। मात्र 14 वर्ष की छोटी सी उम्र में ब्लैक बेल्ट हाँसिल करने पर माही बहुत खुश है एवं उसने बताया कि कुकिवाॅन युनिवर्सिटी साउथ कोरिया की ओर से उसे ट्राॅफी, प्रशस्तिपत्र एवं ब्लैकबेल्ट देकर सम्मानित किया गया है। ब्लैकबेल्ट प्राप्त कर माही ने सभी छात्र-छात्राओं को फिट रहने और आत्मरक्षा के गुर सीखने का संदेश दिया है। माही का मानना है कि हर लड़की को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए मुसीबत के समय खुद पर भरोसा होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय पहुँचनें पर माही का स्वागत किया गया। जहाँ विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने माही के कौशल एवं प्रतिभा की सराहना करते हुऐ माही को आगे भी जीवन मंे नये-नये मुकाम हाँसिल करते रहने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी जी की याद में कराई गयी प्रथम अटल बिहारी प्राईमिनिशट्री इंदूर स्टेडियम मलाकपुर ग्रेटर-नोएडा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष व नेपाल से बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के दिव्यांशु रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में ही फरवरी 2024 में हुई ओपन बिजनौर ताईक्वांडों चैम्पियनशिप 2024 में एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल व एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर के कुल 07 छात्र-छा़त्राओं ने इस चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के प्रज्ञान केष्टवाल व दिव्यांशु रावत ने गोल्ड मैडेल, अक्षत नेगी, अनुज भण्डारी व तनिशा भण्डारी ने सिल्वर मैडेल प्राप्त किऐ। इस अवसर पर बच्चों को प्रशस्तिपत्र व मैडेल प्रदान किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्या रेखा नेगी तथा छात्र-छात्राएं व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
..