इंजीनियर्स को मिलेगा मौका, 55 हजार से ज्यादा स्टाइपेंड
सिद्धबली न्यूज डेस्क
भारतीय सेना के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आर्मी एसएससी कोर्स अक्टूबर 2024 में शुरू होगा। वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार एसएससी (टेक) पुरुष पद के लिए 350 पद, एसएससी (टेक) महिला पद के लिए 29 और रक्षा कर्मियों की विधवा के लिए 02 पद हैं। कुल पदों की संख्या 381 है। उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री ली हो। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं, वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिजल्ट के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवाों को डॉक्यूमेंट्स के रुप में शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर जरुरी है।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स भरकर पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- सभी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।